लालू यादव को सजा सुनानेवाले जज शिवपाल सिंह ने 64 की उम्र में भाजपा नेत्री वकील नूतन से की शादी

पटना. लालू प्रसाद को जेल पहुंचानेवाले जज शिवपाल सिंह इस बार खुद प्यार के गिरफ्त में आ गये हैं. चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सजा सुनानेवाले गोड्डा कोर्ट के जज शिवपाल सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 64 साल की उम्र में जज शिवपाल सिंह को गोड्डा कोर्ट की ही एक महिला वकील से प्यार हो गया है. उन्होंने वकील नूतन तिवारी से शादी रचा ली है. गोड्डा कोर्ट में ही प्रैक्टिस करने वाली नूतन तिवारी भाजपा की नेता भी हैं.
हिंदू रीति रिवाज से की शादी

जज शिवपाल सिंह अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण फैसले सुना चुके हैं, लेकिन आखिरकार अपने प्यार को लेकर उन्हें 64 साल की उम्र में फैसला करना पड़ा. 64 वर्ष के जज शिवपाल सिंह ने 50 साल की अपनी प्रेमिका नूतन तिवारी से शादी कर ली. दोनों प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. जज शिवपाल सिंह ने इसे दो लोगों का निजी फैसला बताया है.दोनों अपने फैसले से खुश हैं.

गोड्डा कोर्ट परिसर में ही हुई थी पहली मुलाकात

बताया जाता है कि नूतन से शिवपाल की नजदीकी उसी वक्त हुई जब शिवपाल सिंह सीबीआई की विशेष अदालत के जज थे. जज शिवपाल सिंह और वकील नूतन तिवारी की मुलाकात गोड्डा कोर्ट परिसर में ही हुई थी. दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और फिर नज़दीकियां कुछ इस कदर हो गयी कि जज साहब ने महिला वकील के साथ ही आगे की जिंदगी गुजारने का फैसला कर लिया. आखिरकार 64 साल की उम्र में उन्होंने 50 साल की नूतन तिवारी से शादी कर ली. इस शादी के बाद जज शिवपाल सिंह और वकील नूतन तिवारी काफी खुश हैं.
शिवपाल सिंह सीबीआई की विशेष अदालत के जज थे

चारा घोटाला मामले से जुड़े देवघर ट्रेजरी से अवैध निकासी केस की सुनवाई जज शिवपाल सिंह ने ही की थी. जज शिवपाल सिंह उस वक्त सीबीआई की विशेष अदालत के जज थे. सुनवाई के दौरान लालू यादव और जज शिवपाल सिंह के बीच कोर्ट में उस वक्त कोई बातचीत सुर्खियां बनी थीं.
ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
नूतन गोड्डा उसी कोर्ट में वकील हैं जहां शिवपाल सिंह जज हैं। दोनों की जान-पहचान यहीं से हुई। एक ही पेशे में होने के कारण दोनों के बीच नजद‍िक‍ियां बढ़ीं। कुछ द‍िन के बाद ये नजद‍िक‍ियां दोस्‍ती में बदली। दोस्‍ती प्‍यार में। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।
बच्चों ने दी रजामंदी फिर हुए फेरे
जज श‍ि‍वपाल स‍िंह‍ की पत्‍नी का निधन दो दशक पहले ही हो गया था। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। बच्‍चों से आपसी रजामंदी के बाद ही बात शादी तक पहुंची। बेटा और बेटी से रजामंदी के बाद जज साहब ने नूतन के संग सात फेरे लेने का फैसला ल‍िया। वहीं अध‍िवक्‍ता नूतन के पत‍ि का भी निधन कुछ साल पहले ही हो गया था।

Share this News...