गोलमुरी firing, उदय को साथी अमन ने मारी गोली, कुणाल और सूरज के परिजन से पूछताछ

जमशेदपुर 5 सितंबर संवाददाता : बीती रात 10:30 बजे अपराधी उदय चौधरी पर जान मारने की नी यत से उसके साथी आनंद नगर निवासी अमन कुमार ने गोली मारी है ।सर के पीछे में गोली लगी है स्थिति काफी गंभीर है। टीएमएच में मौत और जिंदगी से जूझ रहा है। हम घटना के वक्त उसके साथ कुणाल सूरज और अंकित अभिषेक भी मौजूद थे ।बताया जाता है कि उदय कुमार चौधरी नामदा बस्ती निवासी विनीत के घर पर साथियों के साथ क्रिकेट मैच देख रहे थे ।वहां से सभी एक साथ निकले । बाहर निकलने के बाद ललन के घर के पास देसी हथियार से सहयोगी अमन अपने पास रखें सटाकर सर के पीछे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गए स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।काफी देर के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है स्थानीय लोगों की मदद से उसे टीएमएच ले जाया गया। बताया जाता है पुरानी रंजिश को लेकर उसके ही साथियों ने घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है परंतु एक की तस्वीर साफ नजर आ रही है अन्य की नहीं इसकी साफ नजर आ रही है। घटनास्थल से पुलिस खोखा भी बरामद किया है बताया जाता है पूर्व नियोजित घटना है उदय कुमार चौधरी घर से शाम को अपनी स्कूटी गाड़ी के साथ बाबा धाम का प्रसाद देने विनीत के घर आया हुआ था जहां पर अमन कुणाल सूरज अभिषेक अभी बैठे हुए थे घटना के पीछे आपसी विवाद में बताया जाता है उदय कुमार चौधरी का भी अपराधिक इतिहास जिसके द्वारा गत दिनों उसकी पत्नी से बात कर ले के विवाद को लेकर बचपन के साथी पंकज ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कहा जाता है यह मामला उसी से जुड़ा हुआ। आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है मुख्य रूप से ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़ा हुआ है इसके साथ ही स्लैग समेत ठेकेदार भी है जिसके द्वारा फ्लैट का भी निर्माण किया जा रहा है उदय चौधरी की पत्नी अर्चना देवी के बयान पर अमन और अन्य साथियों के खिलाफ जान मारने के लिए गोली चलाना और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है। उदय घटना के दिन आनंद नगर भी गया हुआ था जिसके द्वारा अंकित से मुलाकात करने की बात सामने आई है उससे मिलने के बाद विनीत के घर पहुंचा था हालांकि थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि वह अंकित के बारे में नहीं जानते हैं आनंद नगर का रहने वाला अंकित गोलमुरी थाना का चालक भी है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है बस्ती में इस तरह पहली बार इस तरह की घटना हुई जबकि चोरी चमारी की घटनाएं होती रहती है

Share this News...