पीडि़त परिवार से मिले
े
दुमका , झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका में हुई घटना की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। श्री मरांडी रविवार को रानेश्वर थाना क्षेत्र में पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे ?। उन्होंने दुमका में हो रही इस तरह की जघन्य हत्या काण्ड की भर्त्सना करते हुए कहा कि यहां पुलिस भी अपराधी की तरह काम करती है। पीडि़ता के परिजनों के साथ खड़ा होने के बजाय उन्हीं लोगों से उलझती है। काफी दुखद स्थिति है । श्री मरांडी ने कहा कि संताल परगना में यह एक सुनियोजित साजिश के तहत हो रहा है जो एनआईए की जांच में साफ हो सकता है। मारी गई नाबालिग लडक़ी अपने परिवार का भरण-पोषण मेहनत मजदूरी कर चलाती थी और काफी गरीब थी। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है वह गर्भवती भी थी । उन्होंने वर्तमान सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को माफिया और दलाल चला रहे हैं जिससे कि राज्य की कानून व्यवस्था बदतर हो गई है। श्री मरांडी ने परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी है। यहां बताते चलें कि दुमका में बहु चर्चित पेट्रोल कांड के चंद दिनों के बाद ही जिले के रानेश्वर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लडक़ी की हत्या दुमका के एसकेएमयू ओपी थाना क्षेत्र के श्री अमड़ा में करके पेड़ पर लटका दिया गया। घटना की जानकारी मिलते सनसनी फ़ैल गई। अभी पेट्रोल कांड की आग ठंडी भी नहीं हुई थी एक और कांड शहरवासियों को झकझोर दिया।
गौरतलब है कि पेट्रोल कांड में जहां शाहरुख और नईम का नाम सामने आया तो इस कांड में भी अरमान अंसारी को गिरफतार किया गया है। घटना की पुष्टि एसपी अंबर लकड़ा ने की है। एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि एक व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकता है पर इसमें और कितने हैवान है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल आदिवासी समाज में एक समुदाय विशेष के खिलाफ काफी गुस्सा देखा जा रहा है जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है । इसलिए अपराधियों पर सख्त नकेल कसने की तैयारी पुलिस प्रशासन को अभी से करने की जरूरत है। दूसरी ओर पीडि़ता के परिजनों से सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार और सदस्य राजकुमार उपाध्याय ने भी मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। रविवार को पीडि़त परिवार से मिलने वालों में सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी, जिलाध्यक्ष पारितोष सोरेन, सुरेश मुर्मू, पिंटू अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह , निवास मंडल , विवेकानंद राय , अमिता रक्षित,प्रिया दत्ता, मिठ्ठू झा आदि उपस्थित थे।