नई दिल्ली, भारत में घरेलू एयरलाइंस के बीच एयर फेयर वॉर चल रहा है। हाल ही एयर सेवा लॉन्च करने वाली अकासा एयर जिन रूट्स पर उड़ान भर रही है, उन रूट्स में हवाई किरायों में 20 से 25 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। क्या आपने इसके पहले कभी मुंबई से अहमदाबाद के लिए मात्र 1,400 रुपये में उड़ान भरने के बारे में सोचा था। मुंबई और बेंगलुरु के
बीच लगभग 2,000 रुपये या उससे भी कम में उड़ान भरने के बारे में सोचा था, लेकिन अब यह संभव हो गया है। इन दिनों घरेलू उड़ानों के किराए को लेकर विमानन क्षेत्र में कंपीटशन चल रहा है। उड़ान भरने वाले यात्रियों को विमानन कंपनी की ओर से बेहद कम रुपये में टिकट मिल रही हैं।
अकासा एयर पर 1,497 रुपये में मुंबई से अहमदाबाद के लिए मिल रही टिकट
मुंबई से अहमदाबाद के टिकट की कीमत गो फर्स्ट पर 1,399 रुपये में मिल रही है। 9 सितंबर को यात्रा के लिए नई शुरू हुई अकासा एयर पर 1,497 रुपये में टिकट मिल रही है। सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो इसी रूट पर 1,609 रुपये में टिकट दे रही है।
ऐसा ही हाल मुंबई-बेंगलुरु रूट पर भी है, जिसमें 2,000 रुपये से 2,200 रुपये तक के टिकट उपलब्ध हैं। अकासा एयर जहां 9 सितंबर को यात्रा के लिए 1,997 रुपये में टिकट दे रही है, वहीं इंडिगो पर 2,208 रुपये में टिकट उपलब्ध है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा 31 अगस्त से हवाई किराए की सीमा को हटाने के बाद भारतीय एयरलाइनों के बीच मूल्य युद्ध की आशंका थी।