दुमका: झारखंड के दुमका की बिटिया को पेट्रोल छिडक़कर जिंदा जलाने के आरोपी शाहरुख हुसैन एवं नईम अंसारी की रिमांड पूरी होने के बाद आज शनिवार को इन्हें दुमका कोर्ट में पेश किया गया. रिमांड के 72 घंटे पूरे होने के बाद पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश किया. इसके बाद इन दोनों आरोपियों को दुमका जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि एक तरफा प्रेम में
आरोपी शाहरुख हुसैन ने नाबालिग को पेट्रोल छिडक़कर जिंदा जला दिया था. बेहद गंभीर स्थिति में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां हफ्तेभर बाद उसकी मौत हो गयी थी.
72 घंटे की मिली थी रिमांड
दुमका की बेटी को जला कर मारने के आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम उर्फ छोटू खान को नगर थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. रिमांड को लेकर दुमका पुलिस ने विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा के न्यायालय में आवेदन दिया था. न्यायालय ने दलील सुनने के बाद दोनों आरोपियों को 72 घंटे की रिमांड पर दिया था.