धनबाद। Axis Bank की निरसा शाखा में मंगलवार को दिनदहाड़े डकैती हुई। हथियार से लैस अपराधियों ने 20 लाख रुपये की डकैती कर आराम से चलते बने। घटना करीब 1 से 1.30 बजे के बीच घटी। डकैतों की संख्या छह थी। इनमें एक हेलमेट पहने हुए था और दूसरा मुंह पर मास्क लगाए थे। जबकि चार अपराधियों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश नहीं की।
*जीटी रोड पर है बैंक का कार्यालयः*
एक्सिस बैंक की निरसा शाखा का कार्यालय निरसा बाजार में जीटी रोड पर IDBI Bank की दीवार से सटा हुआ है। सात की संख्या में अपराधी ग्राहक के रूप में आराम से बैंक में प्रवेश कर गए। इसके बाद बम और पिस्तौल लहराकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को काबू में किया। ग्राहकों को जमीन पर बैठ जाने का निर्देश दिया। डर से सभी ग्राहक जमीन पर बैठ गए। सभी ग्राहकों से मोबाइल लेने के बाद उन्हें बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया गया। इसके बाद बैंक मैनेजर बीएन काैंडिल्य और कैशियर को गन प्वाइंट पर लिया। कब्जे में लेने के बाद दराज से करीब 20 लाख रुपये निकाल बैग में भर लिए। स्ट्रांग रूम से भी रुपये निकलवाने की कोशिश की। हालांकि इस बाबत पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। अपराधियों ने घटना को अंजाम देते समय बैंक के अंदर उपस्थित सभी ग्राहकों का मोबाइल ले रखा था। बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराने के लिए अपराधी भागते समय बैंक के दरवाजे पर दो बम छोड़ गए। शटर भी गिरा दिया ताकि उनके सुरक्षित भाग जाने तक कोई बाहर नहीं निकले।
*बैंक डकैत किधर भागे किसी ने नहीं देखाः*
डकैतों ने भागते समय शटर गिराकर बैंक का दरवाजा बंद कर दिया था। इसलिए यह कोई देख नहीं सका कि वह किस दिशा में भाग निकले। हालांकि ग्राहकों ने डकैतों का जो हुलिया देखा उसके अनुसार एक लंबे कद का अपराधी था, जिसकी गर्दन बुरी तरह जली हुई थी। एक नाटे कद का जिसका हाथ जला हुआ था। अपराधियों के भाग जाने के बाद निरसा पुलिस को मोबाइल से सूचनी दी गई। पुलिस ने पहुंचकर बैंक से दो जिंदा बम बरामद किए। सूचना मिलते ही एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा भी पहुंच गए। डकैतों की गिरफ्तार के लिए पुलिस अभियान चला रही है। डकैतों तक पहुंचने के लिए पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।