मानगो गोलचक्कर, साकची से सागर होटल तक तथा स्ट्रेट माईल रोड को जाम रहित बनाने पर मंथन

साकची गोलचक्कर से सागर होटल तक हटेगा अतिक्रमण
प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त की समीक्षा बैठक

जमशेदपुर, 26 अगस्त (रिपोर्टर) : उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था/खनन टास्क फोर्स एवं उत्पाद विभाग से संबंधित विषयों की समिक्षा बैठक हुई. बैठक में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु मानगो गोलचक्कर, साकची से सागर होटल तक तथा स्ट्रेट माईल रोड को जाम रहित बनाने पर विचार हुआ. इस संदर्भ में जेएनएसी तथा मानगो नगर निगम को तीन दिनों में पार्किग जोन एवं नो पार्किग जोन का बोर्ड लगाने को कहा गया. साकची गोलचक्कर से सागर होटल तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. इसके पूर्व जेएनएसी को 2 दिनों तक लगातार माईकिंग कर लोगो को अतिक्रमण हटाने हेतु अनुरोध व नोटिस देने का निर्देश दिया. मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को रोड के दोनो ओर 5 फीट की पार्किंग लाईन बनाने को कहा. एसएसपी ने थाना प्रभारी से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि मानगो बस स्टैंड से जो भी बस बाहर निकले वो बस मानगो गोलचक्कर या मानगो पुल के आस-पास खड़ा न हो. बैठक में सिटी व ग्रामीण एसपी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सहायक उत्पाद आयुक्त, एडीएम, धालभूम व घाटशिला एसडीएम सहित कई डीएसपी, निकाय के विशेष व कार्यपालक पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

संवेदनशील स्थलों को करें चिन्हित
आगामी पर्व त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने धारा 107 एवं 144 के तामिला प्रतिवेदन, वारंट का निष्पादन, 133 के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी, बीडीओ एवं सीओ को प्रस्ताव प्रशासन को देने का निर्देश मिला. गणेश पूजा के दौरान पंडालवालों को सीसीटीवी लगाने, विद्युत प्रमाण पत्र, अग्निशामक यंत्र का अधिष्ठापन पंडालो में कराने का निर्देश एसडीएम को दिया गया. दुर्गा पूजा को लेकर अभी से सूचनाओं का संग्रहण संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशीलता स्थलों का चिन्हितकरण करना, घाटों की साफ-सफाई, विद्युत आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

कई भीड़भाड़वाले स्थानों में बनेगा वाच टावर
जिले में लगाये गये सीसीटीवी, ड्रोन एवं वीडियोग्राफर का आकलन किया गया. साथ ही महत्वपूर्ण स्थलों दोमुहानी, कदमा, पारडीह, एमजीएम, साकची गोलचक्कर आदि स्थलों पर आउट पोस्ट/वाच टावर सीएसआर मद से बनाने का निर्णय लिया गया. आम्र्स एक्ट एवं सीसीए का प्रस्ताव समय पर देने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया.

खनन विभाग : 24 वाहन जब्त व 31 लाख रु. वसूली
खनन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि लघु खनिज में कुल खनन पट्टो की संख्या 29 तथा चालू खनन पट्टा 17 एवं बंद खनन पट्टों की संख्या 12 है. वृहद खनिज में कुल खनन पट्टों की संख्या 13, चालू खनन पट्टा 9 एवं बंद खनन पट्टों की संख्या 4 है. अबतक 48 लोगों पर कार्रवाई की गई है, 22 पर प्राथमिकी दर्ज है, 24 वाहन जब्त किए गये है एवं 31,02,974 रूपये का वसूली की गई है.

Share this News...