ईडी कोर्ट ने ईडी को 6 दिनों की रिमांड पर कारोबारी प्रेम प्रकाश को सौंप दिया है. खनन घोटाले में चल रही ईडी की कार्रवाई के तहत प्रेम प्रकाश को ईडी ने कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. ईडी कोर्ट में प्रस्तुत करने के साथ ही ईडी ने कोर्ट से 14 दिनों का रिमांड मांगा लेकिन ईडी कोर्ट के द्वारा दिए गए रिमांड की अवधि कल यानि शुक्रवार 26 अगस्त से शुरू होगी. इससे पहले गुरुवार की सुबह ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर सामने आई थी. बुधवार को देर रात तक उनके 16 ठिकानों पर ईडी ने छापामारी की थी. इससे पहले भी ईडी उनके कई ठिकानों पर छापामारी कर चुकी है.
रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के यहां से दो एके-47 और 60 गोलियां बरामद हुई थी। ईडी गुरुवार सुबह रांची में प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 और झारखंड के कुल 17 जगहों पर छापे मारे। हथियारों की बरामदगी के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।