झारखंड को लेकर लगातार बडी अपडेट आ रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. निर्वाचन आयोग ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर अपनी सिफारिश राज्यपाल को भेजी है. चुनाव आयोग ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर लाभ के पद पर होने के आरोपों पर अपनी सिफारिश राज्यपाल को भेजी है.कहा जा रहा है कि इसमें EC ने हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की भी सिफारिश की है. उधर, झारखंड में हलचल तेज हो गई है. राज्यपाल रमेश बैस भी दिल्ली से रांची पहुंच गए हैं. हेमंत सोरेन सरकार के कुछ मंत्री और एडवोकेट जनरल भी सीएम आवास पर पहुंच गए हैं. हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम ने अपने सभी विधायकों को शाम तक रांची पहुंचने के लिए कहा है. इसी बीच हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर वैधानिक प्राधिकरणों और सार्वजनिक एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हैं. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि- आग से तो हम हमेशा खेलते रहे.
4:30 बजे झामुमो का संवाददाता सम्मेलन
झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से गुरुवार को अपराह्न 4:30 बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बरियातु स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य एवं सांसद विजय हांसदा संवाददाताओं को संबोधित करेंगे. झामुमो की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
चुनाव आयोग ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को एक याचिका पर अपनी राय भेजी है. बीजेपी की ओर से दायर इस याचिका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खुद को एक खनन पट्टा जारी करके चुनावी कानून का उल्लंघन करने के लिए एक विधायक के तौर पर अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है. झारखंड के राज्यपाल ने इस मामले को चुनाव आयोग के पास भेजा था. चुनाव आयोग ने बंद लिफाफे में अपनी राय राज्यपाल को भेजी है.