चांडिल। ईचागढ़ – सिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्र पिलीद गांव में बीती रात को जंगली हाथियों ने दो घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। रात को पिलीद गांव के सुबल दास एवं जयदेव दास के खपरैल के घर को क्षतिग्रस्त किया गया है। घरों के दरवाजों को भी तोड़ा गया है। दोनों परिवार ने घर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई है। घटना की सूचना मिलने पर आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने दोनों पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। इस दौरान हरेलाल महतो ने क्षतिग्रस्त घरों के मरम्मत करने के लिए पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान किया। हरेलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र में हाथियों का प्रकोप लगातार जारी है। हाथियों द्वारा लोगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वन विभाग को हाथियों पर नियंत्रण रखने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। विभाग को प्रत्येक हाथी प्रभावित गांवों में टॉर्च लाइट, पटाखे इत्यादि का वितरण करना चाहिए। इस मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, दयाल सिंह मुंडा, भगत सिंह मुंडा, दिलीप दास, शिवेशर महतो, षष्टी महतो, शिवेश्वर महतो, गुरुचरण महतो, भवतारण महतो आदि मौजूद थे।