जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया में गुरुवार को हुई डकैती के मामले में पुलिस ने प्रयुक्त की गई दो बाइक को बरामद कर लिया है. यह बाइक एनएच 33 के किनारे मिली है. पुलिस ने दोनों बाइकें गुरुवार की रात बरामद की हैं.
पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसी सिलसिले में महिंद्रा शोरूम में बाहर की तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला है. इस फुटेज में बाइक सवार चार डकैत दिख रहे हैं. डकैतों ने हेलमेट लगाया हुआ था तो कुछ का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. पुलिस का कहना है कि डकैत जवाहरनगर रोड नंबर 15 वाले रास्ते से ही एनएच पर पहुंचे होंगे और एनएच के पास बाइक खड़ी कर वहां से फरार हो गए. पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि डकैत चांडिल की तरफ गए, तो फिर आगे कहा गये.
अब तक की हुई जांच में पता चला है कि बैंक से करीब 33 लाख रुपये लेकर वे लोग भागे है जबकि गहनों की कीमत 75 लाख के आसपास है. हालांकि, गहनों की असल कीमत अब तक नहीं बतायी गयी है.
जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने में कामयाबी मिल जायेगी.