पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 31 अगस्त तक बढ़ी ,नहीं मिली राहत

,
: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में छानबीन अभी जारी है. इस बीच इस मामले में फंसे बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. शिक्षक भर्ती घोटाले में आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गई थी. पेशी के बाद कोर्ट ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को फिर से 31 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाला मामले में बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को अब 31 अगस्त तक जेल में रहना होगा. इससे पहले 5 अगस्त को शिक्षक घोटाले के दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था.

न्यायिक हिरासत बढ़ी
पश्चिम बंगाल के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने स्कूल सेवा आयोग नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. अब कोर्ट ने 31 अगस्त तक फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि ईडी की पूछताछ में अर्पिता ने कई राज उजागर किए थे. दोनों से हुई पूछताछ की प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी की गई थी. अर्पिता ने ये भी कहा था कि ये पैसे पार्थ चटर्जी के ही हैं और उन्हें उस कमरे में जाने की इजाजत नहीं थी.

Share this News...