अशोक चौधरी बनाए गए स्वागताध्यक्ष
विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा क्षेत्रवार आयोजन
जमशेदपुर 16 अगस्त. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की जिला कार्यसमिति की बैठक महालक्ष्मी मंदिर, साकची में जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि अग्रसेन जयंती का आयोजन दिनांक 20 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जाएगा. सर्वसम्मति से अग्रसेन जयंती समारोह का स्वागताध्यक्ष अशोक चौधरी को मनोनीत किया गया. जयंती उदघाटन सह सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 20 सितंबर को महालक्ष्मी मंदिर में होगा. वहीं अग्रसेन जयंती मुख्य समारोह 26 सितंबर को पुरुषोत्तम भौतिका सभागार, खालसा क्लब, एन रोड़, बिष्टुपुर में संपन्न होगा.
क्षेत्रवार आयोजन एवं प्रतियोगिताओं के क्रम में 22 सितंबर को गोलमुरी में एवं 23 सितंबर को मानगो में अग्रसेन जयंती का आयोजन होगा. वहीं जुगसलाई अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 24 सितंबर को जुगसलाई में एवं मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा 25 सितंबर को साकची में आयोजन होगा.
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा, साथ ही कामकाजी एवं प्रोफेशनल अग्रवाल महिलाओं व युवतियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सभी शाखाओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए दानपत्र एवं प्रतियोगिता प्रविष्टी प्रपत्र का वितरण किया गया. अग्रसेन जयंती पर प्रकाशित होने वाली पुस्तिका के संयोजक मंडल में दीपक अग्रवाल रामुका, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, संगीता मित्तल, महेश चौधरी को शामिल किया गया. केंद्रीय कार्यालय से प्राप्त नए सदस्यों के सदस्यता प्रमाण पत्र भी शाखाओं को प्रदान किए गए. बैठक में अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष अशोक चौधरी, मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अशोक मोदी, अरुण बाकरेवाल, महावीर अग्रवाल मानगो, सांवरमल अग्रवाल, राजेश जैसुका, लोचन मेंगोतिया, अग्रवाल युवा मंच के महासचिव सन्नी संघी, युवा समाजसेवी सुरेश शर्मा लिपु, रवि भौतिका, संजय शर्मा, दीपक अग्रवाल रामूका, बिमल अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, मुकेश मित्तल, हर्ष अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, महेश चौधरी, शंभू खन्ना, नवल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सीमांत अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, महावीर गुप्ता, सत्यनारायण अग्रवाल, विवेक पुरिया, गोविंद अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, कविता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, ऊषा चौधरी, संगीता मित्तल, मनीषा संघी, अंकुश जवानपुरिया, सुशील रामरायका, अजय भालोटिया, मंटू अग्रवाल, बिनोद खेमका आदि सदस्य उपस्थित थे.