जमशेदपुर:
अल-कबीर पॉलिटेक्निक, कपाली, मानगो, जमशेदपुर के प्रांगण में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ डाॅ. मोहम्मद सलीम, चेयरमैन, कबीर वेलफेयर ट्रस्ट एवं प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने झंडारोहण के साथ किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त को बागवानी क्लब के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं ने हाॅस्टल एवं काॅलेज परिसर में पौधारोपण किया एवं 14 अगस्त को सुबह 6.30 बजे तिरंगा झंडा के साथ विद्यार्थियों एवं व्याख्याताओं ने प्रभातफेरी निकाली।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्राचार्य ने अपने भाषण में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा और स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रकाश डाला। श्रीमती चंदना शर्मा ने झंडारोहण के पश्चात सभी उपस्थित लोगों को झंडा शपथ दिलवाया। नेहा ज़रीन, इरम अशफाक़, नाज़मीन ग़ज़ाला, सुमैरा अरशद, मोहम्मद साहिल आज़म, अरबिन्द्र डे, मोहम्मद आफताब आलम, नसरीन जहां एवं अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया। संस्थान की वरिष्ठ सदस्या अख्तरी बानों एवं युवा सदस्य वाशिक नईम अंसारी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपने वक्तव्य पेश किए।
स्वतंत्र दिवस समारोह पर तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के त्रिमासिक ई-पत्रिका का विमोचन डाॅ. अल्ताफ अहमद एवं श्रीमती चंदना शर्मा की अगुवाई में किया गया। सभी विभागों के व्याख्याताओं एवं विद्यार्थियों के सहयोग से ई-पत्रिका के संकलन को जारी करते हुए प्राचार्य महोदय ने सभी को बधाईयां दी। कार्यक्रम का संचालन पी. वीणाशीला राव ने किया। मेहनाज आफरीन ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया। सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के बीच मिठाई वितरण किया।