नमन ने 500 मीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकल बटोरी प्रशंसा , *भारत माता की जयकारों से गूंज उठा कालीमाटी रोड

*नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य हेतु समग्र एवं समेकित सोच की आवश्यकता : सरयू राय*

*आज़ादी के इस महापर्व में अपने कर्तव्यों के प्रति जवाबदेह रहने का संकल्प लें- राकेश्वर *

*स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की तरह हमें भी प्रहरी की भूमिका अदा करनी है- काले*

आज स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के साथ भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नमन कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया , मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय सम्मिलित हुए एवं ध्वजारोहण कियाl नमन द्वारा 500 मीटर लंबा तिरंगा लेकर भव्य शोभा यात्रा निकली गयी जो आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा l
एक किलोमीटर की लंबी यह यात्रा नमन कार्यालय से काशीडीह चौक से मनोकामना मंदिर होते हुए, शहीद चौक (बसंत टाकीज) से वापस नमन कार्यालय में पहुंचा l यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही l
इस मौके पर सरयू राय ने कहा कि यह वो दिन है जब भारत को लंबे संघर्ष के बाद ब्रिटिश हुकूमत से छुटकारा मिला था. आज हम देशवासी आजादी की यह वर्षगांठ इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि इस धरती के अनगिनत सपूत और वीरांगनाओं ने स्वतंत्रता को अपने लहू से सींचा, उन्होंने मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर किए. हमें देश की नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य हेतु समग्र व समेकित सोच की आवश्यकता है।

इस मौके पर नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस हम भारतीयों के लिए कई मायने में खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्ववान पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है साथ ही भारत सरकार ने लोगों की दिलों में ऊर्जा और एकता का जोश भरने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी शुरू किया है। इसके लिए करीब सभी देशवासियों ने अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया। आज के दिन आजादी की लड़ाई में देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद किया जाता है। हालांकि पिछले दो सालों से कोरोना वायरस के कारण बड़े पैमाने पर कार्यक्रम नहीं किए जा सके। लेकिन इस बार प्रत्येक जगह पर आजादी का जश्न देखने को मिल रहा। काले ने ज़ोर देकर कहा की हम प्रत्येक को एक सजग प्रहरी की भूमिका में रहना ही होगा ताकि माँ भारती को दुश्मनों के नापाक इरादे से बचाया जा सके।

इस मौके पर शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों,महिलाएं एवं युवाओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी ।

Share this News...