अदारडीह में कृषक हित रक्षा संघर्ष समिति द्वारा जनसभा आयोजित
चांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत अदारडीह दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को कृषक हित रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले एस एम स्टील कंपनी से प्रभावित होने वाले छह मौजा के ग्रामीणों द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव सह जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो ने अपने संबोधन में कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छह मौजा के निवासियों को कंपनी स्थापना के नाम पर ठगने का षड़यंत्र किया जा रहा है. हरेलाल महतो ने कहा मैं विकास विरोधी नहीं हूं, कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों के छह सूत्री मांगों को पूरा कर कंपनी की स्थापना करती है तो हर क्षेत्र में सहयोग की जायेगी अन्यथा कंपनी की स्थापना किसी भी कीमत पर करने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मैं अंतिम सांस तक ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा. जनसभा को संबोधित करते हुए नीमडीह के जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र ने कहा कि कृषकों के जमीन काफी मूल्य पर कंपनी के नाम पर अन्य लोगों द्वारा निबंधन किया जा रहा है. कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधि स्वयं उचित मूल्य देकर प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों के साथ सीधा वार्ता कर सहमति बनाते हुए जमीन का अधिग्रहण करें. जनसभा का संचालन लालमोहन गोराई ने किया. इस अवसर पर आलोक कुमार, रामप्रसाद कुमार, महेश्वर कुमार, दिगंबर सिंह, खगेन मोदी, मुकुंद कुमार, संतोष कुमार, पलटु कुमार, अंबिका प्रसाद, परेश कुमार, शम्भुनाथ कुमार, मोचीराम कुमार, राधानाथ कुमार, गुरुपद कुमार, परितोष कुमार, विश्वजीत कुमार, अर्जुन सिंह, अजित कुमार, आकाश कुमार, आदि उपस्थित थे.