संदिग्ध को हिरासत में लिया गया
न्यूयॉर्क : मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर शुक्रवार को उस समय हमला किया गया, जब वह पश्चिमी न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में व्याख्यान देने वाले थे। रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति तेजी से उनकी ओर बढ़ा और धारदार चाकू से उन पर हमला कर दिया। इसके बाद रुश्दी मंच पर गिर पड़े। दरअसल, उनके लेखन के चलते 1980 के दशक में ईरान से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।
न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध भाषण कार्यक्रम में मंच पर चढ़ गया। घटना सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) की है। सलमान रुश्दी और एक साक्षात्कारकर्ता पर चौटौक्वा में चौटौक्वा संस्थान में हमला किया गया। रुश्दी की गर्दन पर चाकू से वार किया गया था और उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। साक्षात्कारकर्ता को सिर में मामूली चोट आई हैं। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।
मामले में तसलीमा नसरीन ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे अभी पता चला कि न्यूयॉर्क में सलमान रुश्दी पर हमला हुआ। मैं सचमुच स्तब्ध हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। वह पश्चिम में रह रहे हैं और 1989 से उन्हें सुरक्षा दी जा रही है। यदि उन पर हमला हो जाता है, तो इस्लाम की आलोचना करने वाले किसी भी व्यक्ति पर हमला किया जा सकता है। मैं चिंतित हूं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को रुश्दी जब व्याख्यान देने वाले थे, तभी उन पर हमला किया गया। रुश्दी भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक हैं। 1980 के दशक में अपनी एक किताब सैटेनिक वर्सेस को लेकर विवादों में आ गए थे। इस किताब को लेकर मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश था, एक धार्मिक नेता ने उनकी मौत पर भी फतवा जारी किया था।
रुश्दी का जन्म 19 जून 1947 को मुंबई में एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार में हुआ था। सैटेनिक वर्सेस और मिडनाइट चिल्ड्रेन जैसी किताबें लिखकर चर्चा में आए रुश्दी को बुकर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।