Bundu accident: 3 बच्चों की मौत का खामियाजा भुगत रहे आम लोग

Jamshedpur,9 August: बुंडू में आज अपराह्न हुए भीषण हादसे में 3 स्कूली बच्चों की मृत्यु जितनी दुःखद उतना ही दुखद लगभग उसी समय से सड़क पर किए गए अवरोध के बाद जाम में फंसे यात्रियों की हालत को लेकर बनी स्थिति औऱ सरकार की ओर से दिखाई जा रही उदासीनता और बेफिक्री है. जाम खुलवाने के लिए प्रशासन कोई पहल नहीं करता दिख रहा है. लगभग 3.45 से स्थानीय लोगों और नेताओं ने जो सड़क पर अवरोध पैदा किया वह देर रात तक बना हुआ है जिसमें असंख्य वाहन घिर गए हैं जिनमे सैकडों लोग फंसे हैं जिनको न भोजन नसीब हो रहा है न पानी. यह अमानवीयता बर्दाश्त के बाहर हो रही है. दुर्घटना के शिकार बच्चों के परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए और हाई वे पर एक्सीडेंट नियंत्रण के उपाय होने चाहिए लेकिन इस तरह जाम में फंसे लोगों का क्या कसूर जिन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है. जाम में महिला और बच्चे भी होंगे,उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी क्या आंदोलनकारी लेंगे?

Share this News...