,
आउटलुक आई केयर टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग सर्वे 2022 में
जमशेदपुर, 9 अगस्त (रिपोर्टर): आउटलुक आईकेयर की ओर से प्रत्येक वर्ष किए जाने वाले बहुचर्चित व प्रतिष्ठित टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग सर्वे 2022 में अर्का जैन यूनिवर्सिटी, झारखंड को देश के टॉप 15 उभरते हुए यूनिवर्सिटी में पांचवां स्थान मिला है. अर्का जैन यूनिवर्सिटी, झारखंड व बिहार से इस सूची में जगह पाने वाली एकमात्र यूनिवर्सिटी है. यह रैंकिंग यूनिवर्सिटी की शिक्षण प्रणाली, इंफ्रास्ट्रक्चर ,प्लेसमेंट, रिसर्च, स्टूडेंट टीचर अनुपात व अन्य कई तरह के मापदंडों के तहत किया जाता है. यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. एस एस रजी के अनुसार यह यूनिवर्सिटी व पूरे झारखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है और संभवत यह पिछले कई सालों में पहली बार झारखंड से किसी यूनिवर्सिटी ने ऐसे प्रतिष्ठित रैंकिंग में गौरवपूर्ण स्थान हासिल किया है. इसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी के हर सदस्य व गवर्नमेंट ऑफ झारखंड से मिलने वाले लगातार सहयोग व उत्साहवद्र्धन के लिए धन्यवाद दिया.
अर्का जैन यूनिवसिटी के डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने इसे सबके लिए गर्व का क्षण बताया और अपार हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि टॉप यूनिवर्सिटी लाइक वि.आई.टी एंड एस.आर.एम के साथ टॉप फाइव पोजीशन साझा करना हम सब के लिए गर्व की बात है. उन्होंने इसका सारा श्रेय शिक्षक व शिक्षितकर कर्मचारियों को दिया है और कहा कि यह उनके अथक प्रयास का परिणाम है. उन्होंने अपने पूर्ववर्ती छात्रों वर्तमान में पढऩे वाले छात्रों व समस्त अभिभावकों का यूनिवर्सिटी पर उनके लगातार सहयोग व विश्वास पर आभार जताया.
——————
टॉप फाइव में शामिल यूनिवर्सिटी
वि.आई.टी अमरावती
वोक्स्सेन यूनिवर्सिटी , हैदराबाद
एस.आर.एम अमरावती
सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी ,कोलकाता
अर्का जैन यूनिवर्सिटी ,झारखंड