प्रेमी के साथ भागने वाली थी बेटी, जगने पर दिया घटना को अंजाम, पढ़ें पूरी खबर पुलिस ने कैसे किया खुलासा
जमशेदपुर
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट मंडल बस्ती निवासी भुपेंद्र प्रसाद (42) और उनकी पत्नी सबिता देवी (34) की हत्या के मामले में पुलिस ने पूरे कांड का खुलासा 24 घंटे में कर दिया है. इस घटना को उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी ने ही अंजाम दिया था. उसने अपने प्रेमी बिरसानगर लालटाड़ डुंगरी टोला निवासी 37 वर्षीय युवक सलित कुमार के साथ मिलकर अपने ही मां बाप को बेरहमी से मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने मंगलवार सुबह ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस कांड का खुलासा किया. एसएसपी ने बताया है कि इन लोगों के बीच आपस में प्रेम संबंध था और घटना की रात दोनों भागने वाले थे और भागकर शादी करने वाले थे. इस क्रम में आरोपी सलित कुमार घटना की रात में अपनी प्रेमिका के घर मनीफीट मंडल बस्ती आया और अपनी नाबालिग प्रेमिका को लेकर भागने लगा. इसी दौरान लड़की के पिता और मां सोकर जग गये. तभी सलित कुमार ने दोनों को प्रेसर कुकर और हथौड़ी से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया और अपने साथ नाबालिग लड़की को लेकर स्कूटी से चला गया. इस दौरान दम्पत्ति की हत्या करने में प्रयुक्त हथौड़ी को घटनास्थल से बरामद किया गया और गिरफ्तार किये गये सलित कुमार की निशानदेही पर कांड में हथियार के रुप में इस्तेमाल में लाये गये प्रेशर कुकर, स्कूटी, हथोड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस कांड का खुलासा करने के लिए सिटी एएसपी शुभांशु जैन, टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई सतन कुमार तिवारी, राजेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, राखी सिन्हा और ललन रंजन प्रसाद ने अहम भूमिका निभायी है.