चांडिल। सावन माह के अंतिम सोमवारी के अवसर पर चांडिल अनुमंडल के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। जहां श्रद्धाभाव से श्रद्धालुओं ने आज दिनभर भगवान भोलेनाथ जी को जलाभिषेक किया। वहीं, अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पार्थना किया। अंतिम सोमवारी पर दलमा पहाड़ पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। यहां पहाड़ी की चोटी पर स्थित शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। दलमा के खुशनुमा वातावरण में दूर दराज के आए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के बाद खूब सेल्फी ली। यहां झारखंड के विभिन्न स्थानों के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिशा व पश्चिम बंगाल से हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे।
अव्यवस्था के कारण लगी लंबी जाम : दलमा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर संचालन कमिटी एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से किसी तरह की विशेष व्यवस्था नहीं किया गया था। वहीं, वाहनों को खड़ी करने के लिए भी कोई नियम नहीं, कोई स्थल निर्धारित नहीं होने के कारण लंबी जाम लगी। लोग जहां तहां वाहनों को खड़ी कर मंदिर चले गए थे। जिससे दूर दराज के आए हुए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दलमा बाबा बजरंग दल की ओर से प्रवेश द्वार पर लगाया गया शिविर : अंतिम सोमवार पर दलमा प्रवेश द्वार स्थित शहरबेड़ा चौक पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शिविर लगाया गया था। दलमा बाबा बजरंग दल की ओर से यह शिविर लगाया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग एवं पेजयल वितरण किया गया। इस दौरान आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, स्थानीय मुखिया एवं समाजसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया गया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र महतो, चंद्रमोहन गोराई, फटिक महतो, महाराज महतो, निमाई महतो, मुरलीधर हाजरा, संतानु हजारी, रवींद्र नाथ तंतुबाई, जितेन महतो, अरुण हजारी, विजय तंतूबाई, दीनबंधु तंतुबाई, अशोक तंतुबाई, सुरेश प्रामाणिक, उदय शंकर, दिनेश महतो, नारायण गोप आदि मौजूद थे।