महिला क्रिकेट -भारत फाइनल में, पक्का किया मेडल, रोमांचक सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर की टीम ने 5 विकेट पर 164 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बल्ले से 32 गेंदों पर 61 रनों की पारी निकली। इंग्लैंड की टीम जवाब में 160 रन ही बना सकी। भारत ने मैच को 4 रनों से जीता। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच गई है और मेडल पक्का कर लिया है। फाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड की टीम होगी। इंग्लिश टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेगी।

Share this News...