उदय कुमार हत्या कांड – पीड़ित परिवार ने दिया एसपी आफिस परिसर में धरना

प्रेमिका और उसके पिता,पति पर लगाया हत्या का आरोप

दुमका , जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेतुर पहाड़ी में एक मई को संदेहास्पद स्थिति में मिले शव के दो महिने बीत जाने के बाद भी परिजन इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को उदय कुमार की हत्या किए जाने की आशंका ही नहीं पूरे विश्वास जाहिर करते हुए हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को मुफस्सिल थाना कांड संख्या 79/22 दिनांक 2/5/22 यूएस 306 आई पी सी की धारा को 302 में परिवर्तित कर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने दिए आवेदन में कहा है कि उसके पुत्र की हत्या एक साज़िश के तहत उसकी प्रेमिका वंदना भारती , पिता अशोक साह और पति राजीव कुमार ने मिलकर की है। जबकि उदय के दोस्त संतोष की भूमिका पर सवालिया निशान लगाया है । मृतक की मां सुमित्रा देवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घटना के पैंतालीस मिनट के बाद ही प्रेमिका वंदना भारती ने उदय की बहन को फोन करके कहा कि तुम्हारा भाई आत्म हत्या कर लिया है। वंदना भारती महाराष्ट्र में रहती है उसे यह कैसे पता चला कि उदय आत्म हत्या कर लिया है। दरअसल इस संबंध में जब मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराने गया तो मामला दर्ज ही नहीं किया गया। दूसरे दिन दो मई को बुला कर 306 आई पी सी के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । जबकि परिजन लगातार हत्या का आरोप लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज के साथ मोबाइल का सीडीआर निकाल जांच की मांग कर रहे हैं । वहीं इस मामले में उदय के दोस्त संतोष जो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन पुर का रहने वाला है उसकी भी छानबीन करने की मांग कर रहे हैं । इधर परिजनों ने कहा कि जबतक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे वे लोग आंदोलन करते रहेंगे।

Share this News...