चंद्रावती नगर मानगो निवासी धनंजय ंिसह की पुत्री प्रीति कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा में 314वां रैंक लाया है। वे पिछले तीन साल से परीक्षा की तैयारी कर रहीथीं। वे ब्रहम्र्षि विकास मंच के पूर्व महासचिव सुधीर सिंह की भतीजी हैं । वे रूरल मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा है।