वह चौथा विधायक कौन जो अपनी गाड़ी से भागा?,अधिकांश रकम उसी के पास थी, मंदारमनी रिसोर्ट विलेज में जा रहे थे आराम फरमाने तभी चढ गये पुलिस के हत्थे

रांची,31 जुलाई कोलकाता में शनिवार को राज्य के तीन नहीं, चार कांग्रेसी विधायक मौजूद थे। राजनीतिक गलियारे में इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप की तिकड़ी से इतर चौथे विधायक अकेले गाड़ी से निकल गए। यह भी बताया जा रहा है कि उनके पास अधिकांश नकदी का हिस्सा था और यही वजह है कि हावड़ा में सिर्फ 48 लाख रुपये की ही बरामदगी हुई। उक्त विधायक का इन तीनों विधायकों के साथ बेहतर ट्यूनिंग थी। अक्सर ये इनके साथ दिखते थे।
रिसोर्ट विलेज में रिलैक्स होने जाने की थी योजना
कोलकाता में ‘योजना’ के मुताबिक काम होने के बाद उक्त विधायक ने मंदारमणि जाने से मना कर दिया था, जबकि इरफान, नमन विक्सल और राजेश कच्छप की इच्छा वहां जाकर रिलैक्स करने की थी। मंदारमणि बंगाल के पूर्वी मेदिनिपुर जिले में समुद्र के किनारे बसा एक रिसोर्ट विलेज है। यह बंगाल की खाड़ी का उत्तरी किनारा है और देसी-विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा स्थल भी। अपने एक साथी विधायक को विदा करने के बाद कांग्रेस विधायकों की तिकड़ी ने मंदारमणि जाने के लिए कोलकाता से राष्ट्रीय राजमार्ग-16 का रास्ता पकड़ा। हावड़ा (ग्रामीण) के पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास ये पकड़े गए।
पूछताछ में होगा खुलासा, चौथा विधायक कौन
अब विधायकों से पूछताछ में ही इसका खुलासा हो सकता है कि उनके अलावा और कौन विधायक कोलकाता में मौजूद था? बहरहाल कांग्रेस नेतृत्व की इसपर नजर है। जिस विधायक के कोलकाता में साफ बच निकलने की अटकलें लगाई जा रही है, उनकी गतिविधि पूर्व में भी संदिग्ध रही है। वे एक बार राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए पैसे लेने संबंधी एक निजी न्यूज चैनल के स्टिंग आपरेशन में फंस चुके हैं। उस मामले की फिलहाल जांच चल रही है।
पकड़ा गया प्रतीक कई नेताओं का करीबी
कोलकाता में कांग्रेस के तीन विधायकों के साथ पकड़ा गया प्रतीक सिन्हा कई नेताओं का करीबी है। इसके दम पर वह खूब रौब भी गांठता था। वह खुद को युवा कांग्रेस का नेता बताता था। प्रतीक जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के साथ साये की तरह रहता था। बताया जाता है कि वह उनके व्यवसाय की भी देखरेख करता था। प्रतीक राज्य के राजनीतिक गलियारे का जाना-पहचाना चेहरा है।

Share this News...