आदित्यपुर के प्रख्यात उद्यमी सुधीर सिंह कल से लापता, नागपुर में सुरक्षित

. आदित्यपुर के के प्रख्यात उद्यमी सुधीर सिंह कल शाम से लापता है उनके परिजनों ने आदित्यपुर थाना में एक सूचना भी इस मामले में दी है मिली जानकारी के अनुसार श्री सिंह ने अपना मोबाइल फोन किसी के जरिए घर भिजवा दिया उनसे संपर्क साधने का परिजन पूरा प्रयास कर रहे हैं मगर संपर्क नहीं हो पा रहा है । हालांकि देर रात पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे नागपुर में सुरक्षित है।
श्री सिंह सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी रह चुके हैं। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश sonthaliya ने आज परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि रात करीब ११बजे उनको bistupur की ओर ऑटो में आते देखा गया था।
उनके पुत्र ने श्री सिंह के फेसबुक पोस्ट पर भी एक अपील जारी की यहां पढ़ें क्या है वह अपील
आप सभी हमारे परिवार के शुभचिंतको को ये त्राहिमाम सन्देश देना है की मेरे पिताजी श्री सुधीर सिंह जी कल रात (29/7/2022) रात 8 बजे घर से निकले और अभी तक वापस नहीं लौटे हैँ. हम सभी परिवार के लोग बहुत चिंतित और परेशान हैँ. आप सभी उनके जानने और परिचित महानुभाओं से आग्रह की अपने अपने स्तर से पिताजी सुधीर सिंह जी को ढूंढ़ने मे हमारी मदद करें. हम पुरे परिवार की तरफ से आपसे करबद्ध प्रार्थना करते हैँ. कृपया कुछ पाता चलने पर इस नबर पर संपर्क करें!उनका फ़ोन हमारे ही पास है

9334613708
7024780949

🙏शेखर सुमन
पुत्र श्री सुधीर सिंह

Share this News...