जिला परिषद के समर्थकों ने ठीकेदार को पीट शिलापट्ट तोड़ा, नही हुआ शिलान्यास, सांसद विधायक लौटे

पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के जामदा पंचायत अंतर्गत भालकी में डीएमएफटी योजना से स्वीकृत सिंचाई नाला के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पोटका 13 के जिला परिषद सदस्य सविता सरदार के पति मनोज सरदार एवं उनके समर्थकों ने जोरदार हंगामा मचाया एवं संवेदक के प्रतिनिधि के साथ मारपीट की . जिससे योजना का शिलान्यास करने पहुंचे सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक संजीव सरदार बिना शिलान्यास किये ही वापस लौट गए .
मिली जानकारी अनुसार जामदा गाँव मे डीएमएफटी योजना से शनिवार को नाला का शिलान्यास सांसद एवं विधायक द्वारा होना था पर शिलापट्ट में नाम नही होने से पार्षद सविता सरदार अपने समर्थकों के साथ शिलान्यास स्थल पर पहुंचे एवं शिलापट्ट को तोड़ दिया एवं संवेदक के प्रतिनिधि के साथ मारपीट भी की .इधर पार्षद सविता सरदार ने शिलापट्ट तोड़ने एवं मारपीट किये जाने के आरोप का खंडन किया है .

Share this News...