सावन को ले दादी जी का मंगल पाठ सह डांडिया का आयोजन
झुमरी तिलैया- श्री राणी सती दादी जी का सिंधारा महोत्सव सह मंगल पाठ का आयोजन शुक्रवार को श्याम चौधरी मीना चौधरी के निवास स्थल पर मनाया गया। इस मौके पर दादी जी का अलौकिक श्रंगार, छप्पन भोग का अर्पित किया गया। मौके पर भक्तों ने दादी जी को झूला झुलाकर जीवन में सुख समृद्वि की कामना की। पांच घंटे तक चले इस सावन सिंधारा महात्सव में दादी जी की शिक्षा-दीक्षा समेत उनके जीवन पर आधारित जीवनी कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा। मंगल पाठ में मंगल भवन अमंगल हारी, दादी थी थारो…………. जय दादी के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंजा रहा। सिंधारा महोत्सव में महिलाएं हरी साड़ी, हरी चूड़ियों के साथ मेहंदी लगाकर पाठ में शामिल हुई। इस मौक पर दादी जी की भजन देखो फूलों के झूलों में आज, झूले मेरी श्री राणी सती, लाड़ मिलकर सारा करस्यां, चालो जी चालो मैया का सिंधारा करस्यां………….., तुम सज-धजकर बैठी हो किसी की नजर न लगे, महेंदी ओ मेहंदी इतना बता दो कौन सा काम किया है मैया तथा दादी जी झुनझुनु वाली मैया ……. आज महनावं गजरो जैसे भजनों और डांडिया पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मौके पर प्रेम देवी चौधरी, अंकिता चौधरी, संतोष चौधरी, शालू देवी, सीमा देवी, कुसुम देवी, प्रीति देवी, सुधा देवी, चारुलता देवी, स्नेहा देवी, सुनीता देवी, रचना देवी, अनिता देवी, कविता देवी, प्रगति देवी, तन्वी देवी, सुमन कुमारी, शंकर लाल चौधरी, पवन कुमार, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, नीरज कुमार सहित कई श्रद्वालु मौजूद थे।