नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स ने पहली छमाही मे बेचा 1300 से ज्यादा एलजी ड्युअल इन्वर्टर एयर कंडीशनर,झारखंड का पहला ब्रांड बना

जमशेदपुरः झारखंड की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स जनवरी से जून, 2022 की अवधि में 1300 से ज्यादा एलजी ड्युअल इन्वर्टर एयर कंडीशनर बेचने वाला झारखण्ड का पहला और एकमात्र ब्रांड बन गया है। इस उपलब्धि के साथ ड्युअल इन्वर्टर एसी बाजार में एलजी की स्थिति मजबूत हुई है और इसके पास बाजार में नं. 1 का बाजार अंश है। पिछले सालों में एलजी एसी ने एनर्जी एफिशियंट उत्पाद प्रदान करके ग्राहकों के अनुभव में सुधार किया है और एसी उद्योग में क्रांति ला दी है। साथ ही कंपनी ने एक हरे-भरे व स्वच्छ भविष्य के लिए पर्यावरण की रक्षा करने में भी योगदान दिया है।
2016 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इन्वर्टर एसी की श्रेणी में उतरकर 100 फीसदी एसी इसी श्रेणी में बनाने का निर्णय लिया। इस निर्णय का मुख्य कारण भविष्य की टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत करने और बिजली की बचत करने पर कंपनी का बढ़ता केंद्रण था। इस अवधि के अनुमानों के मुताबिक, भारत में एसी बाजार में इन्वर्टर एसी का हिस्सा केवल 12 प्रतिशत था, जबकि विकसित देशों में यह 50 प्रतिशत से ज्यादा था। इसलिए गहन शोध के बाद, एलजी ने ड्युअल इन्वर्टर टेक्नॉलॉजी वाले एसी प्रस्तुत किए, जो पारंपरिक एसी के मुकाबले कम बिजली की खपत करते हैं और साथ-साथ यूज़ेबिलिटी एवं फंक्शनलिटी का बेहतरीन मिश्रण प्रदान करते हैं।

Share this News...