पोटका में अहले सुबह हथियार के बल पर महिला के घर में घुसे तीन बदमाशों ने की लूट, पानी पीने के नाम पर घर में किया प्रवेश

जमशेदपुर , पोटका,२८ जुलाई शहर में हो रही ताबड़तोड़ छिनतई की घटनाओं के बाद अब बेखौफ अपराधी ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरेआम अंजाम देने लगे है. ताजा घटना में तीन बदमाशों ने जमशेदपुर से सटे पोटका थाना क्षेत्र के कालिकापुर में गुरुवार अहले सुबह छह बजे के करीब हथियार के बल पर महिला निताई भकत उर्फ बोनामई के घर में घुसकर सोने की चेन और कान की बाली लूट ली और धमकाते हुए फरार हो गए. बदमाश तीन की संख्या में थे और बाइक पर सवार होकर आए थे. तीनों पीने का पानी मांगने के लिए महिला के घर गए और हथियार दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया. उनके जाते ही महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण जुट गए. घटना की सूचना पोटका थाना को दी गई. पोटका थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पोटका क्षेत्र में चेकिंग लगाते हुए अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share this News...