चांडिल : सरायकेला खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, राजनगर के जिप सदस्य श्रीमती सुलेखा हांसदा व गम्हरिया के जिप सदस्य पिंकी मंडल ने बुधवार को सरायकेला खरसावां के असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से मिल कर मांगपत्र सौंपते हुए कुकड़ू प्रखंड के साथ साथ जिला के सभी प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था में सुधार व विभाग द्वारा निबंधित अस्पताल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को पूर्व की भांति सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की. मौके जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जिप सदस्य श्रीमती सुलेखा हांसदा व पिंकी मंडल ने संयुक्त रूप से कहा कि सरायकेला खरसावां जिला आर्थिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा है. यहां के निवासी शहरों के अस्पताल में जाकर निजी खर्च से चिकित्सा कराने में असमर्थ होते हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए सरायकेला खरसावां जिला क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र व निबंधित अस्पतालों में यहां के निवासियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है