जमीन विवाद को लेकर सीतारामडेरा में भाइयों में मारपीट, एक भाई की मौत

जमशेदपुर
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा लाईन नंबर 5 में जमीन विवाद को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गए. मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. इस घटना में 57 वर्षीय सूरज बली सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सूरज को परिजन इलाज के लिए टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भालूबासा लाइन नंबर 5 निवासी सुरज सिंह का अपने भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार की दोपहर विवाद में ही ईंट-पत्थर चलने लगे. इस घटना में सूरज नाली में गिरकर घायल हो गया. परिजन उसे लेकर टीएमएच पहुंचे पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share this News...