सिमडेगा में पेड़ से टकराया ट्रेलर, टुईलाडुंगरी निवासी चालक की मौत, पसरा मातम

जमशेदपुर
सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के सरईपानी अरानी के समीप सोमवार सुबह एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें जमशेदपुर स्थित टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा बस्ती निवासी चालक हीरा सिंह की मौत हो गई. घटना करीब 10:00 बजे की है. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेलर में फंसे चालक को किसी तरह निकाला और उसे सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रेलर जमशेदपुर से राउरकेला की ओर जा रहा था. आशंका जताई जा रही है की इसी दौरान चालक को झपकी लगी होगी और ट्रेलर एनएच सडक से नीचे उतरती हुई पेड़ को ठोकर मारते हुए खाई में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस द्वारा उसके परिजन की सूचना दी गई है, जिसके बाद उसके जमशेदपुर आवास में मातम पसर गया है. इधर थाना प्रभारी बताया की दुर्घटना के बिजली तार भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वाहन मे भी करंट आ गया था. सूचना मिलते ही लाइन कटवा दिया गया था. आगे की कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रेलर में खलासी नही था. चालक अकेले ही खाली ट्रेलर को लेकर जा रहा था. चालकों को बड़े वाहन मे खलासी को जरूर रखना चाहिए. हीरा सिंह मनिफिट के ट्रांसपोर्टर का ट्रेलर चलाते थे.
घटना की जानकारी पाकर सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे अपनी टीम के साथ हीरा सिंह के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने वहां के थाना प्रभारी से भी बात की. सीजीपीसी महासचिव जसवीर सिंह पदरी ने बताया की मंगलवार को हीरा सिंह का पार्थिव शरीर शहर पहुंचेगा, उसे लाने के लिए परिजन व बस्ती के साथी रवाना हो गए हैं.

Share this News...