गोलमुरी की ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री – रिश्ते का देवर क्यों रहता था फ्लैट में

जमशेदपुर
शहर के गोविंदपुर घोड़ाबांधा इलाके में 1999 में प्रेम-प्रसंग को लेकर चैताली और रिजवान ने परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी थी. ठीक उसी तरह कदमा तिष्ता रोड में फायर सर्विसेज कर्मचारी दीपक कुमार ने ट्यूशन टीचर के साथ-साथ पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी थी. ठीक इसी तरह गोलमुरी पुलिस लाइन में रहने वाले महिला सिपाही सविता और उसकी मां-बेटी की मर्डर मिस्ट्री भी लग रही है. पुलिस उसी बिंदु पर जांच को आगे बढ़ा रही है. गोलमुरी की घटना के बाद एक बार फिर से शहर के लोग चैताली-रिजवान और ट्यूशन टीचर वाली घटना को याद करने लगे ह
पुलिस ने एसएसपी के चालक और डुमरिया से दो कांस्टेबल को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने मृतक सविता रानी के देवर और भसूर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी के चालक को अक्सर सविता के घर आते जाते पाया गया था.
चैताली ने प्रेमी संग मिलकर की थी माता-पिता, नानी और भाई की हत्या
घटना 1999 की है. माता-पिता, नानी और अपने भाई की हत्या कर सेफ्टी टैंक में डाल दिया था. चैताली और रिजवान दोनों एक-दूसरे को बेहद चाहते थे. परिवार के लोग रोड़ा बने तब चैताली ने प्रेमी रिजवान के साथ मिलकर माता-पिता, नानी और भाई की हत्या कर सेफ्टी टैंक में डालकर फरार हो गये थे. कई दिनों के बाद पुलिस ने सेफ्टी टैंक से नर-कंकाल बरामद किया था. फरारी के दौरान ही दोनों ने एक बेटे को जन्म दिया था. कोर्ट ने वर्ष 2000 में दोनों के खिलाफ फांसी की सजा सुनायी थी. अपील याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था. दोनों 18 साल तक सजा काटने के बाद अक्तूबर 2018 को रिहा हो गये. अब दोनों सामान्य जिंदगी जी रहे हैं. आज उन्हें अपने किये पर पछतावा भी है.
कदमा में ट्यूशन टीचर, पत्नी और दो बेटी की हुई थी हत्या
कदमा थाना क्षेत्र के तिस्ता रोड में टाटा स्टील फायर सर्विसेज के कर्मचारी दीपक कुमार ने पत्नी वीणा देवी (36), बेटी दीया कुमारी (7), बड़ी बेटी शानवी कुमारी (14) और ट्यूशन टीचर रिंकी घोष (21) की 12 अप्रैल 2021 को को हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी थी. घटना के कई दिनों बाद पुलिस ने आरोपी दीपक को धनबाद से गिरफ्तार किया था. तब वह एचडीएफसी बैंक में अपने भाई मृत्युंजय साहू के खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करने गया था. मामले की जांच में आगे चलकर साफ हुआ था कि घटना के पहले दीपक ने ट्यूशन टीचर के साथ गलत किया था. यह अंदेशा पहले से ही पुलिस की ओर से लगाया जा रहा था. दीपक का पत्नी के साथ पहले से विवाद चल रहा था. दोनों घटनाओं की चर्चा शहर के लोग आज भी करते हैं.
रिश्ते का देवर क्यों रहता था फ्लैट में
गोलमुरी पुलिस लाइन में महिला सिपाही सविता हेंब्रम, मां लखिया मुर्मू और बेटी गीता की हत्या में रिश्ते के देवर को पुलिस ने पकड़ा है. आखिर देवर उस फ्लैट में क्यों रह रहा था. सविता के पति की मौत 14 साल पहले ही हो चुकी है. उसी की अनुकंपा पर सविता को नौकरी मिली थी. सविता एसएसपी ऑफिस में काम करती थी. गोलमुरी की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा जिला पुलिस शनिवार को कर सकती है. अभी पुलिस आरोपी देवर से पूछताछ कर रही है.

Share this News...