उप-राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से दूर रहेगी टीएमसी , धनखड़ या अल्वा किसी का भी नहीं करेगी समर्थन

कोलकाता: राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा के नाम का प्रस्ताव रखने वाली ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने का फैसला किया है। टीएमसी की बैठक के बाद पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ऐलान किया कि तृणमूल कांग्रेस उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी। वहीं एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन दिए जाने पर उन्होंने कहा कि इसका कोई सवाल ही नहीं है।
गौरतलब है कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी। विपक्ष की तरफ से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा संयुक्त उम्मीदवार हैं जबकि एनडीए ने बंगाल के पूर्व गवर्नर जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। बैठक की जानकारी देते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है। टीएमसी उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी।’गौरतलब है कि शरद पवार ने विपक्ष के सभी दलों से कहा था कि वह विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करें। इसपर टीएमसी की तरफ से कहा गया था कि संसदीय दल की बैठक के बाद 21 जुलाई को ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में ममता बनर्जी ने काफी सक्रियता दिखाई थी। ममता ने बी टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा के नाम का प्रस्ताव रखा था। उम्मीदवारी
तय होने के बाद यशवंत सिन्हा ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था।

Share this News...