अरूप चटर्जी और मैनेजर राय के ठिकानों पर पुलिस का रेड, धोखाधड़ी केस में बेल अर्जी नामंजूर

Dhanbad,21 July: रांची से प्रसारित एक निजी चैनल से जुड़े अरूप चटर्जी और कोल कारोबारी मैनेजर राय के अलग अलग ठिकानों पर आज एक साथ पुलिस की अलग अलग टीमों ने छापा मारा है।पुलिस इनके ठिकानों पर कतिपय कागजात खंगाल रही है। अरूप चटर्जी और मैनेजर राय दोनों अभी धनबाद जेल में बंद हैं। इस बीच अरूप चटर्जी को धोखाधड़ी के पुटकी थाना के जिस मामले में रिमांड कर कल जेल भेजा गया था उसमे उसकी ज़मानत अर्जी आज रद्द कर दी गयी.

धनबाद पुलिस की अलग अलग टीम मैनेजर राय के मुगमा स्थित घर और उनके होटल की घेराबंदी कर छापामारी कर रही है। वहीं अरूप चटर्जी के रांची स्थित आवास और न्यूज चैनल के दफ्तर में भी पुलिस का रेड चल रहा है। छापेमारी में पुलिस के हाथ क्या लगा है,यह अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस किसी आम आदमी के आने जाने पर पाबंदी लगाए हुए है।

धनबाद के एक कोल कारोबारी द्वारा गोबिंदपुर थाना में अरूप चटर्जी और मैनेजर राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था जिसमे दोनो की गिरफ्तारी की गई ,लेकिन क्रमशः उनके खिलाफ़ पहले से लंबित चले आ रहे मुकदमे भी मुँह खोलने लगे हैं.मीडिया जगत में आकर अरूप चटर्जी बेहद ढीठ हो गया. सीबीआई के पास भी उसके विरुद्ध एक चिट फंड का मामला है जिसमें पूछताछ के लिए पहले ही उसे नोटिस निर्गत किया हुआ है. सीबीआई कभी भी हाथ डाल सकती है.

धनबाद पुलिस कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त कर अलग अलग दंडाधिकारी के नेतृत्व में अरूप चटर्जी और मैनेजर राय के ठिकानों पर छापामारी कर रही है ।समाचार लिखे जाने तक छापामारी जारी है।

Share this News...