*जिले की पहली कंपनी जिसने बूस्टर डोज का शिविर लगाकर किया ग्रामीणों को लाभान्वित*
आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के 280 कर्मचारियों और ग्रामीणों ने कोविड-19 का बूस्टर डोज लेकर जिम्मेदार और जागरूक नागरिक होने का प्रमाण दिया है। इसके साथ ही आधुनिक पावर सरायकेला-खरसावां जिले की पहली कंपनी बन गयी जिसने बूस्टर डोज का शिविर लगा कर्मचारियों और ग्रामीणों को लाभान्वित किया।
मंगलवार को कंपनी परिसर में आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड द्वारा जिला प्रशासन, सरायकेला-खरसावां के सहयोग से कोविड19 बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान में 280 लाभुकों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। कोविड19 के संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए कर्मचारियों के अलावा आस-पास के अन्य गांवों के ग्रामीणों ने टीका लेने के लिए भरपूर उत्साह दिखाया।
पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में बूस्टर डोज़ टीकाकरण के दौरान सम्मिलित रूप से कुल 243 पुरुष और 37 महिलाओं का टीकाकरण हुआ जिसमें ग्रामीणों सहित कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा संवेदक के कर्मचारी भी शामिल थे।
सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल के सकारात्मक पहल और सहयोग के लिए आधुनिक पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने सपूर्ण जिला प्रशासन व मेडिकल टीम का धन्यवाद दिया। अपने वक्तव्य ने श्री मिश्रा ने कहा कि इस कोरोना काल में प्रत्येक कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और टीका जरूर लगवाएं और दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
कंपनी के चिकित्सक जी पी मुर्मु और सीएसआर प्रमुख संजीत सिन्हा ने बताया की बूस्टर डोज़ लेने से प्रतिरोधक क्षमता में होती है बढ़ोतरी। उन्होंने कहा की स्टडी के अनुसार, वैक्सीन की दो शुरुआती खुराक लेने के बाद लगभग छह महीने में ‘एंटीबॉडी’ का स्तर कम होने लगता है। ऐसे में एहतियाती खुराक या बूस्टर डोज लेने से प्रतिरोधक क्षमता फिर से बढ़ती है।
टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन की मेडिकल टीम के देवाशीष महतो, प्रमिला कुमारी, शशिलता कुमारी और मीना कुमारी सहित आधुनिक पावर के सीएसआर, मेडिकल और एडमिन विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।