जमशेदपुर : आईसीएसई बोर्ड के दसवीं के घोषित परिणाम में टेल्को के हिल टॉप स्कूल की छात्रा सुलगना बसाक नेशनल सेकंड टॉपर बनी है। अपने और स्कूल की उपलब्धि पर सुलगना ने स्कूल परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि स्कूल मेरा दूसरा घर है जिसके प्राचार्या पुनीता बी चौहान समेत तमाम शिक्षकगणों का कैरियर के नए पड़ाव में भरपूर योगदान रहा। वो बताती हैं कि एलकेजी से लेकर अब तक स्कूल के सभी प्रतियोगिता एवं इवेंट्स में हिस्सा लेते रही है। उन्हें ढेरों प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में अव्वल रही हैं। छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि समय प्रबंधन से आदमी कुछ भी हासिल कर सकता है। कड़ी मेहनत के साथ अध्ययन करना तथा शार्ट नोट्स बना कर पढ़ना सुलगना ने सफलता के पीछे यही रहस्य बताया। वो बताती है कि आगे चलकर बायोटेक इंजीनियर बनना चाहती हैं।
सुलगना एलकेजी से ही रही होनाहार : प्राचार्या
मौके पर स्कूल प्राचार्य पुनीता बी चौहान ने कहा कि सुलगना एलकेजी से की होनहार रही है। दसवीं की परीक्षा से पहले मैं भाप गया था की सुलगना नेशनल टॉपर जरूर आएगी।
दादा, माता-पिता के बाद अब सुलगना बनेगी इंजीनियर
सुलगना की माता सुमोना बसाक ने बताया कि तीसरी पीढी होगी जिसमें मेरी पुत्री इंजीनियरिंग करेगी। उसके पिताजी पार्था बसाक एवं उसके दादा भी इंजीनियर थे। मालूम हो कि सुलगना का पूरा परिवार रांची में रहते हैं।