जमशेदपुर
जमशेदपुर में कदमा थाना अंतर्गत बीएच एरिया रोड नंबर 7 में विगत 13 जुलाई को गोली चालन की घटना के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त मोहम्मद इकबाल उर्फ फरीद, निवासी मकान नंबर 34, लाइन नंबर 8 डी ब्लॉक धातकीडीह को गिरफ्तार कर लिया है. गोली चालन की घटना के बाद दो नामजद अभियुक्त एवं दो अज्ञात के विरुद्ध कदमा थाना में मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद कदमा पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कई जगहों पर टीम गठित कर छापामारी की थी. छापामारी के क्रम में पुलिस को सफलता मिली और मुख्य आरोपी मोहम्मद इकबाल उर्फ फरीद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इकबाल ने पुलिस के समक्ष घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. इकबाल ने पुलिस को बताया कि तलहा मोहम्मद के कहने पर उसके साथ मोटरसाइकिल से बीएच एरिया गए थे, जहां शाहनवाज अहमद के भाई तनवीर अहमद के ऊपर जान मारने की नियत से गोली चलाई थी. कदमा पुलिस के अनुसार इकबाल पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है. बिष्टुपुर चांडिल और आजादनगर थाना में भी इकबाल विभिन्न कांडों का आरोपी है.
जिस पर गोली चली उसका कनेक्शन सलमान गैंग से
पुलिस के अनुसार बीएच एरिया में हुई गोली चालन की घटना की जांच की गई. पूर्व में मामला झूठा लग रहा था, क्योंकि हथियार और खोखा बरामद नहीं हुआ था, लेकिन इक़बाल की गिरफ्तारी के बाद उसने फायरिंग करने की बात स्वीकार की है. बताया जाता है कि शहनवाज़ का आपराधिक रिकॉर्ड है. जबकि उसके भाई तनवीर का अपराध से कोई लेना देना नहीं है. शहनवाज़ का कुख्यात सलमान गैंग से कनेक्शन है. एक दिन पहले बिस्टुपुर में तलहा और उसके साथियों का शहनवाज़ से झंझट हुआ था. उसी रंजिश में तलहा ने सहयोगियों के साथ मिलकर तनवीर पर गोली चलाई थी, संजोग था कि गोली किसी को लगी नहीं.
छापामारी दल में यह थे शामिल पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विशु हेमब्रम, आरक्षी सागेन बारला, आरक्षी रंजन कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी.