कदमा पूजा मैदान मामले में सांसद विघुत वरण महतो समेत 17 को अदालत ने चेतावनी देकर छोड़ा

चाईबासा। कदमा के पूजा मैदान मैं नाजायज मजमा बनाकर स्वर्गीय पूर्व सांसद सुनील महतो की प्रतिमा लगाने के मामले में सांसद, विधायक के विशेष न्यायालय ऋषि कुमार की अदालत ने JAMSHEDPUR के सांसद विघुत वरण महतो समेत 17 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। उकत लोगों के खिलाफ 2008 में कदमा थाना में मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में बताया गया था कि उक्त लोगों द्वारा कदमा थाना अंतर्गत गणेश पूजा मैदान मैं स्वर्गीय पूर्व सांसद सुनील महतो की प्रतिमा स्थापित करने लिए जमा हूं थे। उसी समय उक्त सभी के खिलाफ कदमा थाना में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में अदालत ने सांसद विघुत वरण महतो, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ,पूर्व सांसद सुमन महतो के अलावा नीता सरकार, झरना पाल प्रभुनाथ रोय, मनोज गुप्ता, श्यामल सरकार, गणेश चौधरी ,कमलेश सिंह, रमेश हांसदा परमानंद महतो, शीला देवी ,हरमोहन महतो, आदित्य वरण प्रधान, अजय कुमार रजक ,के अलावा जेल में बंद नीरज कुमार सिंह को अदालत ने चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया है।

Share this News...