रांची. सीएम ने निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा आयु 60 से बढ कर अब 62 वर्ष होगी। अतिरिक्त मानदेय पर निर्णय लेने के लिए कमेटी बनेगी पोषण सखियों को विशेष अवकाश देने का भी
उन्होंने निर्देश दिया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कहा कि
आंगनबाड़ी कर्मी अच्छा काम कर रही हैं। सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से
विचार करेगी। आंगनबाड़ी सेविकाओं के अतिरिक्त मानदेय के संबंध में निर्णय
लेने के लिए उन्होंने विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन का
आदेश दिया। इस कमेटी में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव व विभागीय सचिव
भी रहेंगे। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार निर्णय लेगी। उक्त
बातें उन्होंने झारखंड मंत्रालय में आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ हुई बैठक
के दौरान कही।
मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के महिला पर्यवेक्षिका के पद पर
प्रोन्नति के संबंध में उम्र की सीमा बढ़ाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा
कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन
ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जाएगा। बैठक में सीएम के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल, खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ कौशल,
वार्ता के दौरान आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आदित्य साहू, रामचंद्र गोप,
फूलमती देवी, बालो मणि बाखला, बिंदु रानी, पुष्पा देवी, रामधनी देवी,
शांति लता टुड, राजकुमार भगत, आदि मौजूद थे।