कदमा में दूसरे दिन भी गोलगप्पा बेचने वाले पर हमला कर 1200 की लूट

जमशेदपुर
कदमा थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों से बदमाशों ने गोलगप्पा बेचने वालों का जीना दूभर कर रखा है. एक मामले में जहां कदमा पुलिस दो बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, जबकि दूसरी घटना का आरोपी अब भी फरार है. 12 जुलाई की रात रामजनमनगर काली मंदिर रोड के रहने वाले सुर्दशन साह अपने पुत्र प्रदीप के साथ रात के 9.30 बजे दुकान बंद करके अपने घर लौट रहे थे. इस बीच ही ही बदमाशों ने दोनों पर सुनियोजित तरीके से हमला कर दिया था.

1200 रुपये लूटकर हुये फरार
घटना के समय चार बदमाशों में राजेश गोप, ऋतिस सोय, गणेश माहली और डाबरा ने दोनों पर हमला कर दिया और 1200 रुपये लूटकर फरार हो गये. हमले में प्रदीप के सिर पर गंभीर चोटें आयी है. इसी तरह से उनके पिता के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं.
11 जुलाई को किया था चापड़ से हमला
11 जुलाई को कदमा के ही गोलगप्पा बेचने वाले पर दो बदमाशों ने चापड़ से हमला करके घायल कर दिया था और 2400 रुपये लूटकर फरार हो गये थे. मामला थाने तक पहुंचते ही कदमा पुलिस ने दोनों बदमाशों को रात को ही गिरफ्तार कर लिया था. दोनों को मंगलवार को ही जेल भेजा गया था. भाजपा नेता सह चंद्रवंशी समाज के अजीत सिंह ने ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजने की मांग कदमा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर से की है. उनका कहना है कि लगातार गोलगप्पा बेचने वालों पर हमला करना कहीं से जायज नहीं है. आगे से इस तरह की घटना नहीं हो, इसपर भी पुलिस को ध्यान रखनी चाहिये.

Share this News...