चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड के रसुनिया पंचायत के सुकसरी गांव में मंगलवार को झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित फूलचंद ने कहा कि हमारी लड़ाई जल, जंगल, जमीन तथा आदिवासियों, मूलवासियों को उनके हक़ और अधिकार दिलाने के लिए पूरे राज्य में जारी है. उन्होंने कहा कि वास्तविकता यही है आज हमारे प्रदेश को रुर प्रदेश कहा जाने वाला राज्य में दिन प्रतिदिन हर जगह कहीं न कहीं हमारी पहचान, संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आंदोलन के साथ वनों की वृद्धि भी आवश्यक है. इसलिए हमारे संगठन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. शिक्षित समाज के बिना हम अपने अधिकारों से वंचित रह जायेंगे. मौके पर उपस्थित रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल मांझी, फूलचंद, गोपेश, शशिभूषण, सुखदेव, कमलकांत, संजीत, विश्वनाथ, कालोसोना, परमेश्वर, राजकुमार, गौतम, सुखदेव आदि उपस्थित थे.