विजया गार्डेंस में “अंगना” के बैनर तले आज लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि सह लोकगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत भाषण संस्था की संस्थापिका एवं कार्यक्रम की आयोजिका डॉ संध्या सिन्हा सूफ़ी ने किया| अध्यक्षता श्रीमती प्रतिभा प्रसाद ने की जबकि श्रीमती कृष्णा सिन्हा मुख्य अतिथि की भूमिका में रहीं|कार्यक्रम में सर्वप्रथम लोक कलाकार भिखारी ठाकुर को श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की गई इसके बाद इसके बाद भगवान के गीतों से कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत माता के गीत “निमिया की डार मइया लावेली हिलोरवा” पारंपरिक गीत से हुआ। उसके बाद शिव जी, गणेश, हनुमान, गंगा इत्यादि की आराधना के गीत गाए गए| इसके बाद प्रारंभ हुआ कृष्ण के सोहर से लोकगीत का कार्यक्रम इसी श्रृंखला में लगातार खिलौना झूमर और और खिलौना झूमर तिलक के गीत बारात की और शादी विवाह में गाए जाने वाली हर प्रकार के लोकगीतों की रसधार बह निकली| अंत में भोजपुरी लोकगीतों की एक बड़ी मीठी परंपरा जो गाली गाने की है तो इस कार्यक्रम में भी गाली गाने की गाली गाया गया| पूरे कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने गायन के साथ साथ ठुमके भी लगाए| कार्यक्रम में चार चांद लग गया जब श्रीमती इंदिरा और श्रीमती कृष्णा ने ढोलक पर अच्छी संगत की| अन्य प्रतिभागियों ने बारी-बारी से खंजरी इत्यादि वाद्य यंत्र बजाए और गीत में गीत के साथ सुर में सुर मिला लिया| ‘अँगना’ में लोकगीत के इस अवसर पर प्रतिभा प्रसाद, इंदिरा पाण्डेय, नीता सागर , माधवी उपाध्याय, निवेदिता श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, लक्ष्मी सिंह , रीना सिन्हा, शिप्रा शैनी, शोभा किरण, वंदना वर्मा, निशा एवं आरती आदि उपस्थित रही एवं गाना गायीं|
कार्यक्रम में चार चांद लग गया जब अंगना के फेसबुक पेज से इस्कलिवे प्रसारण से सुनने वालों सुनने वालों का अच्छा जमावड़ा लगा| इसमें देश विदेश के सभी कोने से कई प्रतिभागी शामिल थे और कार्यक्रम में लगातार अपनी टिप्पणी दे रहे थे| इस प्रकार कार्यक्रम बहुत सफल और मनोरंजक रहा| धन्यवाद ज्ञापन वीणा पाण्डेय भारती ने किया।