देवघर पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की पूर्व संध्या पर देवभूमि देवघर में दीवाली जैसा जश्न मनाया गया। शहर में लगभग एक लाख दीये जलाए गए। शहर के हृदय स्थली टावर चौक से लेकर वीआईपी चौक तक लगभग 2 किलोमीटर की दूरी में स?क के बीच में बने डिवाईडर में मिट्टी के दीये जलाये गए हैं।
मूलत: यह कार्यक्रम भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया था लेकिन सोमवार की शाम ब?ी संख्या में आम लोगों ने भी इस कार्यक्रम हिस्सा लिया। साथ ही स्कूल के बच्चों भी दीये जलाते नजर आये। इतना ही नहीं शहरी इलाके में आम लोगों ने भी अपने घर के आगे मिट्टी के दीये जलाकर अपनी सहभागिता दिखाई।इस कार्यक्रम में गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे, पूर्व सीएम बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी हिस्सा लिया।बता दें की मंगलवार की दोपहर पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर देवघर आ रहे हैं जहाँ वह एअरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक देवघर में रहेंगे। इस दौरान वह 16000 करोड़ से अधिक की लागत की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।