लाठी मारकर जब कोई सैल्यूट करता है तो गर्व की अनुभूति होती है – बसंत सोरेन

दुमका , विधायक बसंत सोरेन ने कहा है कि जब कोई पुलिस वाला लाठी मारता है और फिर वही आपके सम्मान में सैल्यूट करता है तब गर्व का अहसास होता है ।श्री सोरेन यह कटाक्ष गुरुवार को मसानजोर में बने नए थाना भवन के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा । श्री सोरेन ने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन मसानजोर से ही शुरू हुआ था उसी दरम्यान कई बार थाना में बैठाकर रखा गया था पर आज हमें उसी थाना में सम्मान मिल रहा है उससे ज्यादा खुशी क्या हो सकती है । उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक का समन्वय बेहतर हो इसका प्रयास किया जाता रहे जिससे कि जनता को न्याय मिल सके । इस कार्यक्रम के बाद श्री सोरेन प्रखंड कार्यालय में आयोजित सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के लाभूको को वस्त्र वितरण किया तथा नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को भी संबोधित किया। यहां बताते चलें कि इसके पूर्व भी जामा विधायक और सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन रामगढ़ थाना भवन के उद्घाटन में सीधे एसपी अंबर लकड़ा की मौजूदगी में कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह किसी भी समस्या के समाधान के लिए सीधे डीजीपी से बात करती है एसपी से तो वह बात ही नहीं करती है। कार्यक्रम को शिकारीपाड़ा विधानसभा के विधायक नलिन सोरेन , संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल , जिला परिषद अध्यक्ष जोएस लिप्सी बेसरा , एसपी अंबर लकड़ा ने भी संबोधित किया । मौके पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी , डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार , जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह , झामुमो के सिराज अंसारी , विजय मल्लाह , दिनेश मुर्मू , रवि यादव सहित विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी और विभागीय कर्मी उपस्थित थे ।

Share this News...