ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आखिरकार कंजर्वेटिव पार्टी (टोरी) के नेता के पद से हटने के लिये बृहस्पतिवार को तैयार हो गए. हालांकि नए नेता का चुनाव होने तक वह प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट से मिल रही खबरों में ये जानकारी दी गई है. जॉनसन, 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रभारी बने रहेंगे, जब तक कि कंजर्वेटिव पार्टी के नया नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती. पार्टी का सम्मेलन अक्टूबर में होने वाला है. उनके बृहस्पतिवार को ही औपचारिक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा करने की उम्मीद है.
इस खबर के आने से कुछ देर पहले, देश के नए वित्त मंत्री नदीम जहावी ने जॉनसन के इस्तीफे की मांग की थी. जॉनसन के उन्हें नया वित्त मंत्री नियुक्त करने के 36 घंटे बाद ही उन्होंने यह मांग की. जहावी ने एक पत्र लिखकर जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाया और कहा, “प्रधानमंत्री आपको अपने दिल में पता है कि सही कदम क्या होगा, अब जाइए.” वहीं अब सवाल ये हैं कि बोरिस जॉनसन के बाद ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन हो सकता है? प्रधानमंत्री की रेस में कई नाम हैं, जिनमें से हम आपको कुछ मुख्यों नामों के बारे में बता रहे हैं.
ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे
भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूके के प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं. ऋषि सुनक ने जॉनसन के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाई थी. ज्यादातर समय उन्हें प्रेस ब्रीफिंग में भी देखा जाता था. कई बार ऐसा हुआ है जब ऋषि ने बोरिस की जगह टीवी डिबेट में हिस्सा लिया. 2015 में वे पहली बार सांसद बने. ब्रेक्सिट का पुरजोर समर्थन करके वह अपनी पार्टी में ताकतवर बन गए थे. उन्होंने ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर करने की बोरिस जॉनसन की नीति का समर्थन किया था. ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे. इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से उनकी शादी हुई है. उनकी दो बेटियां हैं. अपनी लोकप्रियता के बावजूद, सुनक को अपनी पत्नी अक्षता के खिलाफ कर चोरी के आरोपों के कारण आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.