दुमका पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी ईडी इंस्पेक्टर , पुलिस ने किया गिरफतार

दुमका , नगर थाना की पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर बन जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे एक व्यक्ति को गिरफतार किया है । इसकी पुष्टि नगर थाना प्रभारी नितीश कुमार ने किया है । दरअसल एक व्यक्ति बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय पहुंच कर प्रधान लिपिक त्रिलोकी नाथ मिश्रा अपना परिचय ईडी इंस्पेक्टर के रुप में देकर डीटीओ से मिलने की बात की। प्रधान लिपिक ने इसकी सूचना
जिला परिवहन पदाधिकारी को दी जो
उस समय अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। किसी जरुरी बैठक के लिए जिला समाहरणालय में गए हुए थे प्रधान लिपिक उस व्यक्ति को साथ लेकर पदाधिकारी से मिलवाने जिला समाहरणालय पहुंचे। वहां दोनों की मुलाकात भी हुई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने उससे परिचय पूछा तो उसने अपना परिचय जमशेदपुर विजिलेंस कार्यालय का इंस्पेक्टर के रूप में दिया। जमशेदपुर का नाम सुनकर जिला परिवहन पदाधिकारी ने
कहा वहां के एसपी और डीएसपी मेरे मित्र है। डीटीओ ने जब विजिलेंस के डीएसपी को फ़ोन करने लगे तो वो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा उसके बाद उसे पकड़कर जिला परिवहन विभाग के कार्यालय में लाया गया और इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस डीटीओ ऑफिस पहुंची और फर्जी ईडी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया ।
उस व्यक्ति के पास जो आधार कार्ड मिला उसमें उसके अनुसार महेंद्र कुमार चौबे पता विश्रामपुर,जिला पलामू के रूप में पहचान हुआ है । नगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है पुछ ताछ जारी है।

Share this News...