जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु चांडिल में तलाशा विकल्प

चांडिल : सरायकेला-खरसवां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बुधवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चांडिल में झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित तसर कताई बुनाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र, चांडिल डैम रोड में जिला परिषद की ओर से बनाए गए मार्केट कांपलेक्स व चांडिल डैम का निरीक्षण किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार योजना से जोड़ने हेतु चांडिल डाक बंगला को बेहतर बनाते हुए परिसर में विवाह मंडप का निर्माण कराया जाएगा और सड़क किनारे के दुकानों का जीर्णोद्धार करते हुए उसे दो मंजिला बनाया जाएगा. जिससे जिला परिषद की आय बढ़ेगी और युवाओं को स्वरोजगार के लिए कम दर पर दुकान मिलेगा. चांडिल डैम रोड में स्थित मार्केट कांपलेक्स की दुर्दशा देखकर जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि सरकारी संपत्ति की इस प्रकार के अवहेलना जनहित में नहीं है. उसके बाद चांडिल डैम में जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने संचालन समिति के सचिव श्यामल मार्डी से रोजगार और विकास पर विस्तृत चर्चा की. मधुश्री महतो ने कहा कि चांडिल डैम को एक उच्चस्तरीय सुविधायुक्त पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार के विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि चांडिल डैम व आसपास के पर्यटन स्थलों में रोजगार की अनेक संभावनाएं हैं।

Share this News...