Jamshedpur,6 July : बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट नदी में 10 दिनों के अंदर दूसरी घटना घटी जहां 16 वर्षीय विक्रांत सोनी नदी के बीच अपने साथियों के साथ सेल्फी लेने के क्रम में डूब गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से विक्रांत को खोजने की कोशिश की गई पर अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है.
गोल पहाड़ी का विक्रांत सोनी अपने छोटे भाई समेत छह अन्य साथियों के साथ बागबेडा बडौदा घाट नदी में नहाने गया जहां नहाने के क्रम में सेल्फी लेने के दौरान विक्रांत का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया. उसे नदी में डूबता देख उसके साथ नदी गए अन्य साथी भाग खड़े हुए वही उसका छोटा भाई भी डूबने लगा तो स्थानीय लोगों ने किसी तरह से उसके छोटे भाई को बचा लिया पर विक्रांत को बचाने में असफल रहे और इसकी सूचना बागबेड़ा पुलिस को दी .बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से विक्रांत की तलाश शुरू की पर अब तक विक्रांत का कुछ पता नहीं चल पाया है. 10 दिन पहले बर्मामाइंस इंदर सिंह बस्ती के 17 वर्षीय युवक के डूब जाने से मौत हो गई थी .पुनः आज यह घटना घटी है. बागबेड़ा थाने के पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले विक्रांत ने श्यामा प्रसाद स्कूल से मैट्रिक पास की है जहां आज उनके पिता एलबीएसएम कॉलेज में फर्स्ट ईयर में उसका दाखिला करवाने गए थे कि तभी विक्रांत अपने छोटे भाई व अन्य साथियों के साथ बागबेड़ा बड़ौदा घाट नदी पहुंचा और नहाने के दौरान सेल्फी लेने के क्रम में नदी में डूब गया. उन्होंने बताया कि विक्रांत की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया है . वरीय पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है और एनडीआरएफ की टीम तो बुलाने का प्रयास किया जा रहा है.